रायपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 रायपुर : जिले में वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स को वित्तीय रूप से जागरूक बनाने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर के तत्वावधान में एक विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट “पाई-पाई” के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि जिले के पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सभी बैंकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पेंशनर्स को उनका अधिकार समय पर मिलना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता एवं मानवता के साथ किया जाना आवश्यक है।

भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक काउंटर की व्यवस्था अनिवार्य है। साथ ही डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा के माध्यम से उन वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे सेवाएं दी जाती हैं, जो स्वयं बैंक नहीं आ सकते। इस सुविधा में जीवन प्रमाण पत्र, ई-केवाईसी, नकद भुगतान और अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं।

डिजिटल लेन-देन के दौरान सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पिन को हर छह माह में बदलना जरूरी है। इसके साथ ही डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों की जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध की शिकायत के लिए 1930 टोल-फ्री नंबर के बारे में भी अवगत कराया गया।

इसी क्रम में जिला प्रशासन और अग्रणी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया और डिजिटल माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र बनवाए। इस दौरान वरिष्ठ बैंक अधिकारी, पेंशन विभाग के प्रतिनिधि और तकनीकी कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने पेंशनर्स को पूरी प्रक्रिया में सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ राज्य के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल को पेंशनर्स के हित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन और बैंक प्रबंधन की सराहना की। पेंशनर्स ने भी सुव्यवस्थित आयोजन और उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, लीड बैंक अधिकारी मोहम्मद मोफिज सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment