जांजगीर-चांपा में घरेलू विवाद ने ली भाई की जान, आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम पुटपुरा में घरेलू विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना में आरोपी चंद्रहास टैगोर ने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण टैगोर (28 वर्ष) पर लोहे के एंगल से हमला किया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि यह घटना 13 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे की है। मृतक चंद्रभूषण टैगोर शराब के नशे में अक्सर घर में गाली-गलौज करता था और जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई व परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद करता रहता था। परिजनों द्वारा कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना।

घटना वाली रात भी चंद्रभूषण शराब के नशे में छोटे भाई चंद्रहास और अपनी मां से विवाद करने लगा। जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी बढ़ने पर चंद्रहास गुस्से में आ गया और पास रखे लोहे के एंगल से चंद्रभूषण के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंद्रभूषण को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी चंद्रहास टैगोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का एंगल भी जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब और घरेलू विवाद अक्सर गंभीर हिंसा का कारण बनते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पारिवारिक विवादों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से करें और आवश्यकता पड़ने पर पंचायत या प्रशासन की मदद लें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment