ED ने हरियाणा लैंड डील घोटाले में 11 करोड़ रुपये की संपत्ति की अटैचमेंट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा में घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी से जुड़े ज़मीन घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10.86 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है।

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, अटैच की गई संपत्तियों में 6.06 करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट और ज़मीन शामिल हैं। इसके अलावा करीब 4.79 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, जो क्रिप्टो वॉलेट में रामिफ़ी (Ramifi) टोकन के रूप में रखी गई थी, उसे भी जब्त किया गया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह जांच हरियाणा पुलिस द्वारा संदीप यादव, मनोज यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी। जांच में सामने आया कि संदीप यादव ने मनोज यादव और मोहन शर्मा के साथ मिलकर अपने सहयोगियों के जरिए आम लोगों को जमीन और फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगा।

ईडी के अनुसार, आरोपियों ने धोखाधड़ी से हासिल की गई रकम को चल और अचल संपत्तियों के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था। फिलहाल मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं की गहन जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment