कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में आवारा कुत्तों की सामूहिक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बीते दो से तीन दिनों के भीतर करीब 200 आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन देकर मार दिया गया। इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों और पशु कल्याण संगठनों में भारी आक्रोश है। मामले में मचारेड्डी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को अदुलापुरम गौतम ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। गौतम स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जुड़े हैं और एनिमल क्रुएल्टी प्रिवेंशन मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। शिकायत में कहा गया है कि पालवांचा मंडल के कई गांवों—भावनीपेट, पालवांचा, फरीदपेट, वाडी और बंदारमेश्वरपल्ली—में यह घटना हुई है। ये सभी गांव मचारेड्डी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, 12 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे उन्हें इन हत्याओं की पुख्ता जानकारी मिली। आरोप लगाया गया है कि संबंधित गांवों के सरपंचों के निर्देश पर यह कृत्य किया गया। शिकायत में पांचों गांवों के सरपंचों के नाम लिए गए हैं। इसके अलावा किशोर पांडे नामक व्यक्ति पर भी आरोप है कि उसी के माध्यम से आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन देकर मारा गया।
गौतम ने बताया कि उसी दिन शाम करीब छह बजे वे एक मित्र के साथ भावनीपेट गांव पहुंचे, जहां येल्लम्मा मंदिर के पीछे पेड्डाचेरुवु इलाके में बड़ी संख्या में कुत्तों के शव पड़े मिले। इसके बाद अन्य गांवों में भी इसी तरह की घटनाओं की पुष्टि होने का दावा किया गया।
शिकायतकर्ता ने इस घटना को जानबूझकर किया गया क्रूर कृत्य बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों या संबंधित ग्राम प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141823
Total views : 8154235