मौत की शराब पार्टी: नशे, रफ्तार और एक झटके में बुझ गई दो जिंदगियां

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे का जानलेवा अंजाम सामने आया है। गुरुवार देर रात सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक पर ऐसा भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। शराब पार्टी के बाद घूमने निकले चार दोस्तों की खुशियों भरी रात कुछ सेकेंड में मौत की शराब पार्टी बन गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर गई और मुरुम से भरी हाइवा से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है कि जांजगीर निवासी चारों दोस्त टाटा नेक्सॉन कार में सवार थे। नूतन चौक के पास अचानक ब्रेक लगते ही कार का पिछला चक्का फिसल गया और गाड़ी घूमते हुए सड़क की दूसरी ओर जा पहुंची। सामने से आ रही हाइवा से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए।

इस दर्दनाक हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिमांशु राठौर और अंशु चंद्रा के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं कार में सवार अन्य दो दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हादसे का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार का अचानक बेकाबू होकर हाइवा से टकराना साफ नजर आता है। यह फुटेज अब लोगों के बीच डर और सवाल दोनों खड़े कर रहा है—क्या नशे और रफ्तार की लापरवाही यूं ही जिंदगियां निगलती रहेगी?

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर चेतावनी है कि शराब और तेज रफ्तार का मेल सीधा मौत तक ले जाता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment