तापी: गुजरात के तापी जिले के कुकरमुंडा इलाके में बुधवार देर रात हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब एक मामूली बाइक विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और इलाके में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
खटिक फलिया बना रणक्षेत्र, पत्थरों से थर्राया इलाका
घटना कुकरमुंडा के खटिक फलिया क्षेत्र की है, जहां रात के अंधेरे में दोनों गुटों के बीच पत्थरों की बारिश होने लगी। इस हिंसक झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। पत्थरबाजी के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे दहशत और बढ़ गई।
पुलिस पहुंची तो संभले हालात, 13 लोग हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही तापी जिला पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया। फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर 12 से 13 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
घायलों को दो राज्यों में कराया गया भर्ती
इलाका गुजरात-महाराष्ट्र बॉर्डर पर होने के कारण घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
-
कुछ घायलों को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के सरकारी अस्पताल में
-
जबकि अन्य को निझर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154233