बिलासपुर: सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती कब ज़िंदगी का सबसे बड़ा डर बन जाए, इसका चौंकाने वाला मामला बिलासपुर से सामने आया है। इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बने युवक ने पहले प्यार में फंसाया, फिर सुनसान जगह पर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और उसी वीडियो के सहारे युवती को लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस का सहारा लिया।
यह सनसनीखेज मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। CSP निमितेष सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती की पहचान करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30) से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो युवक ने प्यार का इज़हार किया और युवती उसकी बातों में आ गई।
घुमाने के बहाने ले गया सुनसान जगह
9 सितंबर 2024 को आरोपी युवक बेलगहना से युवती से मिलने आया। घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर उसे सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने युवती का मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।
वीडियो दिखाकर करता रहा ब्लैकमेल
घटना के बाद आरोपी युवक वीडियो दिखाकर युवती पर बार-बार मिलने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और आखिरकार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अरुण कुमार भानु को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127713
Total views : 8132646