ताजा खबर
‘गिरफ्तारी सर्वे’ पर सियासी तूफान! भूपेश बघेल के दावे को डिप्टी CM अरुण साव ने बताया बेबुनियाद, बोले– डरने की जरूरत नहीं 26 दिसंबर से महंगा होगा ट्रेन का सफर! लंबी दूरी वालों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर नारायणपुर कैंप में अचानक चली गोली! एक्सीडेंटल फायर से DRG जवान की मौत, ऑपरेशन से लौटते वक्त टूटा कहर शादी के 6 महीने बाद बुझ गया सुहाग का दीया! नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर कीटनाशक पिलाने का सनसनीखेज आरोप सरेराह 9 वार… CCTV में कैद मौत का तांडव! चंगोराभाठा में युवक पर चाकूबाजी से हड़कंप पहाड़ियों में मौत का जाल! गरियाबंद में नक्सलियों का खतरनाक डंप मिला—फोर्स की बड़ी कार्रवाई से टली बड़ी तबाही

डेढ घंटे की लंबी मीटिंग और एक फोन कॉल…शुभमन गिल के टी20 करियर का हो गया फैसला, वर्ल्ड कप का सपना चकनाचूर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ई दिल्ली. जब से टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम का ऐलान हुआ है तो हर तरफ चर्चा शुभमन गिल के नाम को लेकर ही हो रही है. रन नहीं बन रहे थे, लेकिन क्या किसी ने उम्मीद की थी कि उनको भारत की 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया जाएगा?

इसका जवाब शायद नहीं है. इस साल की शुरुआत में 26 साल के गिल को उपकप्तान बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी, जिसके चलते संजू सैमसन और रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय बन गए थे, लेकिन उन्हें खुद को साबित करना बाकी था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाकर गिल ने दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था, लेकिन जल्द ही वे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने रोहित की जगह वनडे कप्तान की जिम्मेदारी संभाली और टी20 टीम में भी सीधे शामिल कर लिए गए.

क्या चयनकर्ताओं ने अचानक लिया गिल पर फैसला

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शनिवार को चयन समिति ने वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल करने के लिए बैठक की. इसे एक सामान्य बैठक माना जा रहा था लेकिन जब टीम सामने आई तो साफ है कि यह बैठक बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी. शुभमन गिल को लेकर काफी विचार-विमर्श हुआ. अब पता चला है कि बल्लेबाज को टी20 टीम से बाहर किए जाने की कोई भनक नहीं थी. बल्कि गिल 21 जनवरी से शुरू हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे थे.

कितनी देर चली टीम सलेक्शन की मीटिंग

यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली और जब फैसला हो गया, तो चयनकर्ताओं ने गिल को व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी देने का फैसला किया. यह फैसला आखिरी वक्त में लिया गया और समिति ने टेस्ट और वनडे कप्तान को उनके टी20 भविष्य के बारे में बताने के लिए आखिरी घंटे तक इंतजार किया.

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “गिल को चयन न होने की जानकारी बैठक खत्म होने से कुछ मिनट पहले दी गई. उन्हें बताया गया कि यह फैसला टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.”

क्या गिल के टी20 आंकड़े वाकई इतने खराब हैं?

हां, गिल के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उनके आंकड़े कप्तान सूर्यकुमार यादव से काफी बेहतर हैं, जिन्होंने इस कैलेंडर ईयर में गिल से पांच मैच ज्यादा खेले. गिल ने 2025 में कुल 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए. ये आंकड़े बहुत खास नहीं हैं, लेकिन जब आप कप्तान सूर्यकुमार के आंकड़े देखेंगे तो चौंक जाएंगे. 2025 में सूर्यकुमार ने भारत के लिए 21 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 218 रन बनाए, औसत 13 से भी कम और स्ट्राइक रेट 118 से भी कम. ऐसे में कोई हैरानी नहीं कि न तो अगरकर और न ही सूर्यकुमार ने गिल को बाहर करने के फैसले पर “फॉर्म” शब्द का इस्तेमाल किया.

अगरकर ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए यह फैसला समझाया, “इस वक्त आप टीम संयोजन देख रहे हैं. जब आप 15 खिलाड़ियों को चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर होना ही पड़ता है. और दुर्भाग्य से, इस बार वो (गिल) हैं. ऐसा नहीं है कि वो अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं,”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment