दुर्ग: शहर के पद्मनापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बस स्टैंड के आगे चर्च के पास चाकूबाजी की घटना सामने आई। छोटे भाई के साथ हो रही मारपीट को रोकने पहुंचे बड़े भाई पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप
जानकारी के अनुसार, दुर्ग खालसा स्कूल के छात्र यशवर्धन राजपूत का दूसरे स्कूल के एक छात्र से पहले विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते दूसरे स्कूल के छात्र ने बदला लेने की नीयत से करीब 10 लड़कों को बुलाकर यशवर्धन के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी यशवर्धन ने अपने बड़े भाई केशव राजपूत को दी।
सुलह के बहाने बुलाकर किया हमला
आरोपियों ने आपसी सुलह की बात कहकर यशवर्धन और केशव को चर्च के सामने बुलाया। वहां बातचीत के दौरान अचानक विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने यशवर्धन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। छोटे भाई को बचाने आगे आए केशव राजपूत पर आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया और हाथ-मुक्कों से जमकर मारपीट की।
घटना के बाद आरोपी फरार
हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल केशव राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सूचना मिलने पर पद्मनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इलाके में हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126861
Total views : 8131166