मेक्सिको में प्राइवेट जेट क्रैश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 7 लोगों की मौत की पुष्टि
मेक्सिको: मेक्सिको के मध्य हिस्से में एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा सामने आया है। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक प्राइवेट जेट हवा में उड़ते हुए एक बिल्डिंग से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक करीब 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। दुर्घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रिन हर्नांडेज के अनुसार, यह दुर्घटना सैन मातेओ अतेन्को क्षेत्र में हुई। यह इलाका टोलुका एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र है। विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था और किसी तकनीकी समस्या के चलते आपात लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।
बिल्डिंग की छत से टकराया प्लेन
जानकारी के मुताबिक, विमान पास के एक फुटबॉल मैदान पर इमरजेंसी लैंडिंग करना चाहता था, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिसने आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया।
विमान में सवार थे 10 लोग
अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट जेट में कुल 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के कई घंटे बाद तक घटनास्थल से 7 शव बरामद किए जा सके थे। बाकी लोगों की तलाश और पहचान का कार्य जारी है।
130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। एहतियातन पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
जांच शुरू, वीडियो वायरल
हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से यह हादसा हुआ, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं, प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142241
Total views : 8154898