बिलासपुर: रिश्वतखोरी में पकड़े गए प्रधान आरक्षक का डिमोशन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: पुलिस विभाग ने रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक अनिल साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्हें हेड कांस्टेबल से आरक्षक पद पर डिमोट कर दिया गया है और अब उन्हें इस पद पर दो साल तक काम करना होगा।

मामला क्या था?

नवंबर 2024 में पीड़ित ने प्रधान आरक्षक अनिल साहू का वीडियो बनाकर शिकायत की थी। वीडियो में वह जमानत आवेदन या वाहन को राजसात करने के एवज में पैसे की मांग करते हुए नजर आ रहे थे। शिकायत के अनुसार, वाहन को राजसात न करने के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये की डिमांड की थी।

विभाग की कार्रवाई

एसएसपी रजनेश सिंह ने विभागीय जांच के बाद दोषी पाए जाने पर यह कदम उठाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता उजागर हुई और पुलिस विभाग ने संदेश दिया कि रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment