नई दिल्ली: लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और सांसद नवीन जिंदल के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर नवीन जिंदल की सुपुत्री यशस्विनी एवं उनके वर शाश्वत का पावन विवाह संपन्न हुआ।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नवविवाहित दंपति को हृदय से आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में स्नेह, समृद्धि और सतत उन्नति का प्रकाश बना रहे।
कार्यक्रम में जिंदल परिवार के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने नवविवाहित युगल को शुभकामनाएँ दी। इसके साथ ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस खुशी के अवसर पर अपने स्नेह और बधाई संदेश व्यक्त किए।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विवाह को केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का पावन अवसर बताया और कहा कि इसे हमेशा श्रद्धा और स्नेह के साथ संजोना चाहिए।
यह विवाह समारोह परिवारिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत आनंदमय और यादगार रहा। नवविवाहित युगल को राजनीतिक, सामाजिक और पारिवारिक समुदाय से मिले आशीर्वाद ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। उपस्थित लोगों ने नवविवाहित दंपति के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और परिवार के साथ मिलकर इस पावन अवसर का जश्न मनाया।
यह शादी समारोह नवविवाहित युगल और उनके परिवार के लिए खुशियों और प्रेम से भरे नए अध्याय की शुरुआत साबित हुआ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121242
Total views : 8122007