बलौदाबाजार: जिले के कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्वास्थ्य केंद्र की छत पर स्टाफ नर्स अभिलाषा जॉन का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह आशंका जताई है कि नर्स ने जहर का सेवन कर आत्महत्या की हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, अभिलाषा जॉन नाइट शिफ्ट के बाद से लापता थीं। पूरे दिन उनका मोबाइल कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस पर थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर मृत पाया। मौके से उनका सामान भी बरामद हुआ।
पुलिस जांच में जुटी हुई है और स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में गहन समीक्षा कर रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का कारण क्या रहा, लेकिन प्रारंभिक अनुमान जहर सेवन की आशंका को लेकर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की छानबीन जारी है और आसपास के CCTV फुटेज व अस्पताल स्टाफ से पूछताछ के माध्यम से मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121238
Total views : 8122002