अब तक 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, नेटवर्क की कड़ियों की गहन जांच जारी
दुर्ग: प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री के मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 दिसंबर को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले इस प्रकरण में सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 10 लोगों को गिरफ्त में लिया जा चुका है।
18 नवंबर को दर्ज हुआ था मामला, तीन जिलों में चली थी बड़ी कार्रवाई
18 नवंबर को मोहन नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच आगे बढ़ते ही पुलिस ने दुर्ग, भिलाई और नागपुर में दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया था।
तीन नए आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
ताजा कार्रवाई में पुलिस ने तीन और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
-
सुरेन्द्र सिंह गर्ग (34 वर्ष), निवासी उरला
-
राजा पराशर (29 वर्ष), निवासी सिकोलाभाठा
-
प्रदीप कौशल (22 वर्ष), निवासी गैदी डबरी, मोहन नगर
पुलिस ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दूसरे राज्यों से लाकर बेची जाती थीं प्रतिबंधित दवाएं
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी प्रतिबंधित दवाओं को दूसरे राज्यों से लाते थे और स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से बेचते थे। इस नेटवर्क में अन्य जिलों के लोग भी शामिल थे। पुलिस ने मुख्य सरगना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और अब कड़ियों को जोड़ते हुए बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित दवाओं के इस अवैध नेटवर्क का दायरा बड़ा है और आगे भी कुछ और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है।
जांच टीम इस पूरे रैकेट को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी और पूछताछ कर रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121312
Total views : 8122110