गेंदबाजी की तारीफ, लेकिन बल्लेबाज़ी पर साधा निशाना
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड परफॉर्मेंस और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार स्पेल के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। मैच के बाद अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम काफी नाराज़ नज़र आए और उन्होंने अपनी टीम की गलतियों को खुलकर बताया।
मार्करम ने किस बात पर जताई नाराज़गी?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एडेन मार्करम ने कहा कि टीम ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंतिम ओवरों में अतिरिक्त रन दे दिए। उन्होंने बताया कि 175-176 का लक्ष्य चेज़ किया जा सकता था, लेकिन बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए और कोई भी साझेदारी नहीं बन सकी।
मार्करम ने कहा:
“गेंद और फील्डिंग में कुछ अच्छी चीज़ें दिखीं, लेकिन बल्लेबाज़ी ने हमें निराश किया। पिच थोड़ी स्टिकी थी और टेनिस-बॉल जैसा बाउंस था। हम उन्हें 10-15 रन और कम रोक सकते थे। बड़े लक्ष्य में साझेदारी की जरूरत होती है, जो हम नहीं कर सके।”
हार्दिक पांड्या की शानदार वापसी
करीब ढाई महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने 28 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 175 तक पहुंचाया। उनकी पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे।
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने भी जलवा दिखाया। बुमराह, अर्शदीप और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
मैच का हाल
-
भारत: 6 विकेट पर 176 रन
-
दक्षिण अफ्रीका: 12.4 ओवर में 74 रन
-
भारत की जीत: 101 रन
-
भारत की SA पर दूसरी सबसे बड़ी T20I जीत
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मार्करम की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही।
आगे होगा कड़ा मुकाबला
मार्करम ने कहा कि टीम अगले मैच में सुधार के साथ मैदान पर उतरेगी। अब देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका इस करारी हार से उभरकर वापसी कर पाता है या नहीं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121386
Total views : 8122237