चोरी का तार बेचने तक पहुँची धमतरी पुलिस, चोर और कबाड़ी दोनों गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 केबल चोरी की गुत्थी 48 घंटे के भीतर सुलझी, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

धमतरी: एसपी के निर्देश पर धमतरी पुलिस ने शहर में हुई केबल तार चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक केबल तार चोरी करने वाला युवक और दूसरा चोरी का तांबा खरीदने वाला कबाड़ी शामिल है।

चोरी की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय

प्रार्थी शांतिलाल जसुजा (57 वर्ष), निवासी धमतरी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 से 2 दिसंबर की रात के बीच उनके घर से सबमर्सिबल पंप तक लगे करीब 100 फीट केबल कनेक्शन को किसी अज्ञात चोर ने काटकर चोरी कर लिया।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 320/2025, धारा 303(2), 317(2), 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और तकनीकी जांच से चोर तक पहुँची पुलिस

जैसे ही मामला दर्ज हुआ, कोतवाली पुलिस की टीम ने—

  • घटनास्थल का निरीक्षण

  • गवाहों से पूछताछ

  • आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण

  • तकनीकी साक्ष्यों का अध्ययन

इन सभी प्रयासों के आधार पर संदेही उदय ढीमर (21 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने केबल चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने तार को जलाकर तांबा निकालने और उसे कबाड़ी मोहम्मद जैद खान (20 वर्ष) को बेचने की जानकारी दी।

कबाड़ी के पास से मिला चोरी का तांबा

सूचना के आधार पर कबाड़ी जैद खान के ठिकाने पर दबिश दी गई, जहां से 7000 रुपये मूल्य का चोरी का तांबा बरामद किया गया। पुलिस ने तांबे को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया।

दोनों आरोपी जेल भेजे गए

कानूनी कार्रवाई के तहत—

  • उदय ढीमर पर धारा 303(2), 238 बीएनएस (चोरी एवं साक्ष्य नष्ट करना)

  • जैद खान पर धारा 317(2) बीएनएस (चोरी का माल खरीदना/छिपाना)

लागू किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
  1. उदय ढीमर, उम्र 21 वर्ष
    निवासी – आमापारा, बनिया तालाब पार, थाना सिटी कोतवाली, धमतरी

  2. मोहम्मद जैद खान, उम्र 20 वर्ष
    निवासी – जालमपुर, थाना सिटी कोतवाली, धमतरी
    (चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी)

धमतरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment