पिकनिक के दौरान हादसा, मगरलोड जलाशय में 20 घंटे की तलाश के बाद युवक का शव मिला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी। मगरलोड थाना क्षेत्र के नरहरा जलाशय में रायपुर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रायपुर के कोटा निवासी 22 वर्षीय तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जलाशय पहुंचा था। नहाते समय अचानक पैर फिसलने से वह करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गया और देखते ही देखते पानी में डूब गया।

युवक के डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मगरलोड थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रात में रोकना पड़ा।

आज सोमवार की सुबह फिर से बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। लगभग 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं।

मगरलोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के संबंध में मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे की पूरी जानकारी सामने आ सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment