UP Viral Video Courier Packets: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डाक विभाग (India Post Office) के पैकेटों को ट्रेन से उतारकर सीधे रेलवे ट्रैक पर फेंकते हुए देखा जा सकता है।
घटना प्लेटफॉर्म नंबर 3 की बताई जा रही है, जहां पंजाब मेल के पहुंचने के कुछ देर बाद यह वीडियो शूट किया गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, आम जनता में भारी नाराज़गी फैल गई और मामले ने तूल पकड़ लिया। जानिए क्या है पूरा मामला…
वीडियो असली, अधिकारियों ने की मौके पर जांच
इंडिया पोस्ट ने 30 नवंबर को पुष्टि की कि वायरल फुटेज असली है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतापगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया और वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
प्रयागराज ज़ोन के पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने बताया कि जांच में पाया गया कि कर्मचारी जल्दबाज़ी में मेल डिस्पैच करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने पार्सल हैंडलिंग की गलत और असुरक्षित विधि अपनाई। यह प्रक्रिया न केवल नियमों के खिलाफ है बल्कि मौके पर किसी भी हादसे का कारण बन सकती थी।
सुविधाओं की कमी के कारण बढ़ रही समस्या
जांच में यह भी सामने आया कि इस तरह की घटनाओं के पीछे एक बड़ी और पुरानी समस्या जिम्मेदार है-प्लेटफॉर्म 2 और 3 को प्लेटफॉर्म 1 स्थित रेलवे मेल सर्विस (RMS) ऑफिस से जोड़ने वाली ढलान वाली फुटब्रिज व्यवस्था का अभाव
इस वजह से ट्रॉलियों को सुरक्षित तरीके से ले जाना संभव नहीं है और कर्मचारी मजबूरी में ट्रैक पार करके मेल ढोने का जोखिम उठाते हैं। भीड़भाड़ या भारी मेल लोड वाले दिनों में यह जोखिम और बढ़ जाता है।
लोग सामान ऑर्डर करते हैं या अपने परिवारवालों को मिठाई वगैरह भेजते हैं, जिन्हें रेलवे के माध्यम से पार्सल के रूप में भेजा जाता है। लेकिन इन पार्सलों को पटरी पर जिस तरह फेंका जा रहा है, वह बेहद गलत है। ऐसा लगता है कि शायद कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हुआ हो और इसका… pic.twitter.com/ciZXuFI7EV
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) November 25, 2025
रेलवे पुलिस भी हुई सक्रिय
वायरल वीडियो पर रेलवे पुलिस और अन्य रेल अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि फुटेज की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। नॉर्दर्न रेलवे की लखनऊ डिविजन की ओर से बयान आया जिसमें कहा गया- “ये RMS के पैकेट हैं और इन्हें इंडिया पोस्ट के कर्मचारी संभालते हैं। संबंधित RMS अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।”
सुरक्षा पर उठे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रेलवे और डाक विभाग की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। पैकेटों में कई बार जरूरी दस्तावेज, दवाइयाँ, और कीमती सामान भी होता है, ऐसे में उनकी इस तरह की हैंडलिंग को लेकर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फिलहाल विभाग ने जांच जारी रखने और जिम्मेदार कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Author: Deepak Mittal









