राजनांदगांव साइबर सेल और थाना कोतवाली ने दो बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए हरियाणा और मध्य प्रदेश से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक बुजुर्ग महिला से फर्जी CBI अधिकारी और जज बनकर 79,69,047 रुपए ठग लिए।
वहीं शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक युवा व्यापारी से 1,21,53,590 रुपए की ठगी की गई।
पुलिस ने गुरुग्राम, सिहोर और इंदौर से आरोपियों धीरज सिंह, अरविंद्र ठाकुर, डिंपल सिंह यादव और राधेश्याम को पकड़ा।
उनके कब्जे से बैंक पासबुक, ATM कार्ड, आधार–PAN सहित 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
साथ ही म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एजेंटों और रकम निकालने वालों पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal









