रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित DGP-IG कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। पहले दिन के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया।
पुरस्कार विजेता पुलिस स्टेशन:
-
दिल्ली, गाजीपुर थाना – बेस्ट पुलिस स्टेशन
-
अंडमान और निकोबार, पहरगांव थाना – दूसरा स्थान
-
कर्नाटक, रायचूर जिले का कवितला थाना – तीसरा स्थान
थानों के चयन के लिए 70 से अधिक कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स का उपयोग किया गया। इस अवसर पर मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, R&AW चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका भी मौजूद रहे।
कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक सुरक्षा, इंटेलिजेंस सिस्टम और भविष्य की रणनीति पर उच्चस्तरीय चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे और नए स्पीकर हाउस M-1 में ठहरे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह M-11 में ठहरे।
Author: Deepak Mittal









