CG BREAKING: तेज रफ्तार ब्रेज़ा ने बाइक को मारी टक्कर, दो मासूमों की मौत
— CCTV में कैद भीषण हादसा, पिता गंभीर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई और उनका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सरिया क्षेत्र के बरपाली गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गया, जिसके वीडियो ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
सरिया पुलिस के मुताबिक, बरपाली निवासी मेघनाथ पटेल बुधवार सुबह अपनी 7 वर्षीय बेटी जिया पटेल और गांव के ही 7 वर्षीय बच्चे हर्षित पटेल को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। स्टेशनरी लेने के बाद वे जैसे ही आगे बढ़े, तभी गांधी चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मारुति ब्रेज़ा (CG 13 AT 9955) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही बेहोश हो गए। आसपास मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने में जुट गए।
एक मासूम की मौके पर मौत, दूसरी ने अस्पताल में तोड़ा दम
-
हर्षित पटेल ने मौके पर ही जीवन गंवा दिया।
-
गंभीर रूप से घायल जिया और उनके पिता को रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया।
-
डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन जिया पटेल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दोनों बच्चों की उम्र मात्र 7 वर्ष थी। पिता मेघनाथ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
सुबह घर से निकले, एक घंटे में लौटी दर्दनाक खबर
हर्षित के नाना अखिलेश्वर पटेल ने बताया कि बच्चे रोज की तरह सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन 9 बजे तक हादसे की दिल दहला देने वाली खबर घर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क बेहद व्यस्त रहती है और यहां तेज रफ्तार वाहनों की समस्या वर्षों से है। कई बार स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक कंट्रोल की मांग भी उठ चुकी है।
कार चालक की पहचान, FIR दर्ज
हादसे का मुख्य आरोपी सजन अग्रवाल, निवासी बरमकेला, बताया जा रहा है।
उसके खिलाफ सरिया पुलिस ने गंभीर धाराओं —
105, 125(ए) और 281
के तहत मामला दर्ज किया है।
कार को जब्त कर लिया गया है और पुलिस CCTV फुटेज व चश्मदीदों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गांव में उबाल, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
CCTV फुटेज वायरल होने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप—
-
प्रशासन लापरवाह
-
बरपाली-सरिया रोड पर कोई स्पीड कंट्रोल व्यवस्था नहीं
-
तेज रफ्तार वाहन आम बात
लोगों ने मौके पर विरोध जताकर स्पीड ब्रेकर लगाने, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दो मासूमों की मौत से गांव में मातम
जिया और हर्षित की मौत से बरपाली गांव में गहरा शोक फैल गया है। दोनों बच्चे बेहद होनहार और प्यारे बताए जा रहे थे। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
Author: Deepak Mittal









