SIR कार्यक्रम: जिम्मेदारी जब बने जुनून, एक मिसाल बनीं बीएलओ दशमत ध्रुव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 बिलासपुर प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया अनोखा सम्मान, पूरे परिवार संग मिला मनोरंजन का अवसर

बिलासपुर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। इसी क्रम में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की बीएलओ दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके परिवार के साथ पूरे दिन विशेष मनोरंजन का आयोजन कर उन्हें memorable day भेंट किया।

अनोखा सम्मान: परिवार संग फिल्म और लंच

जिले में पहली बार इस तरह का सम्मान शुरू किया गया है, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ को उनके परिवार के साथ मैग्नेटो मॉल में पसंदीदा फिल्म दिखाने और लंच की व्यवस्था की गई।
दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा के भीतर 420 मतदाताओं का 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर यह उपलब्धि हासिल की।

कठिनाइयों को पार कर हासिल की सफलता

दशमत ध्रुव ने बताया कि गांव में बाहर से आई बहुओं का डेटा जुटाने में प्रारंभिक दिक्कतें आईं, क्योंकि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध नहीं थे। लेकिन पूरी प्रक्रिया समझाने के बाद परिवारों ने सहयोग किया और कार्य समय पर पूरा हो सका।
उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाते हुए लक्ष्य को समय सीमा में हासिल किया।

सम्मान से बढ़ा उत्साह

दशमत ध्रुव ने कहा कि कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए गर्व का विषय है। परिवार संग फिल्म देखने और लंच ने उनका उत्साह और भी बढ़ा दिया है। उन्होंने मैग्नेटो मॉल में ‘120 बहादुर’ फिल्म देखने का आनंद लिया और भविष्य में भी अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने का संकल्प जताया।

यह पहल प्रशासन के उस सकारात्मक रवैए को दर्शाती है, जिसमें मेहनती कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का एक नया मानक स्थापित किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment