रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने संविधान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएम साय ने लिखा, संविधान दिवस के अवसर पर आज रायपुर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को नमन किया। संविधान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर, सभी उपस्थित जनों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। हमारा संविधान एक पवित्र ग्रंथ है, जो प्रत्येक भारतवासी को स्वतंत्रता, समानता और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है। इस पावन अवसर पर उन सभी विभूतियों को नमन करता हूँ, जिन्होंने राष्ट्रनिर्माण की इस ऐतिहासिक प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Author: Deepak Mittal









