CG: कुरुद ढाबा चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

CG: कुरुद ढाबा चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
उपशीर्षक: सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया मामला

धमतरी। नगर पालिका कुरुद में हाल ही में हुए ढाबा चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कुरुद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।

प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी ने थाना कुरुद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ढाबे के पीछे का शटर उठाकर अंदर घुसे और काउंटर में रखी 1500 रुपये नकद, 20 पैकेट सिगरेट तथा तीन पैकेट गुटखा समेत कुल 3400 रुपये का सामान चोरी कर ले गए। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जांच अधिकारी के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर दो संदेहियों की पहचान हुई। पुलिस ने सागर उर्फ बब्बन ध्रुवंशी (वार्ड 02, कारगिल चौक) और दयालु सारथी (वार्ड 14, संजय नगर, कुरुद) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने 18 नवंबर की रात करीब 2 बजे चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपितों ने बताया कि चोरी किया गया नकद उन्होंने खर्च कर दिया, जबकि बाकी सामान नया बस स्टैंड के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया गया था। पुलिस ने सामान बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment