भुईयाँ पोर्टल में संगठित छेड़छाड़ का भंडाफोड़ : 6 आरोपी और एक बालक गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग जिले में भुईयाँ पोर्टल में संगठित रूप से छेड़छाड़ कर सरकारी जमीनों में हेरफेर और बैंकों से लोन लेने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने विधि से संघर्षरत एक बालक सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना नंदनी नगर, कुम्हारी, अमलेश्वर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने की।

पटवारी का यूजर आईडी–पासवर्ड इस्तेमाल कर करते थे हेरफेर

जांच में सामने आया कि आरोपीगण पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी प्राप्त कर भुईयाँ पोर्टल में अवैध रूप से लॉगिन कर राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ करते थे। फर्जी खसरा तैयार कर शासकीय और निजी जमीनों का रकबा बढ़ाया जाता था और नकली दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से लोन लिया जाता था।

36 लाख का लोन और फर्जी दस्तावेजों का खेल

तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 13 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम अछोटी व मुरमुदा के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर एसबीआई नंदनी नगर से 30 लाख रुपये का आहरण किया गया। जांच में पाया गया कि मुख्य आरोपी दीनुराम यादव ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 36 लाख रुपये का लोन लेकर राशि को अलग-अलग खातों में स्थानांतरित किया।
इसमें से 20,26,547 रुपये आरोपी नंदकिशोर साहू के खाते में पाए गए।

कई गांवों की जमीनों में छेड़छाड़

आरोपियों ने मुरमुन्दा, अछोटी, बोरसी, चेटूया समेत कई गांवों की जमीनों के खसरा और रकबा में बदलाव कर धोखाधड़ी की। इस संबंध में

थाना नंदनी नगर में अपराध क्रमांक 201/2025

थाना कुम्हारी में 154/2025

थाना अमलेश्वर में 101/2025
धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस एवं IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

संगठित गैंग का पर्दाफाश

पूर्व में गिरफ्तार एन.के. साहू, अमित कुमार मौर्य और गणेश प्रसाद तंबोली से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अशोक उरांव पटवारी की आईडी–पासवर्ड उपलब्ध कराता था।
पूछताछ में उसने बताया कि पटवारी के सहायक के रूप में काम करने वाले विधि से संघर्षरत बालक से आईडी–पासवर्ड आरोपी संजय वर्मा प्रलोभन देकर हासिल कराता था।

इसके बाद रायपुर निवासी कोमल साहू के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटरों—

कौशल फेकर

ओमप्रकाश निषाद

देवानंद साहू

शिवचरण कौशल
को खोजकर उनसे पोर्टल में छेड़छाड़ कराई जाती थी।

आरोपी शिवचरण कौशल पर इससे जुड़े अन्य मामले कोरबा जिले में भी दर्ज हैं।

संगठित अपराध की धाराएँ लागू

आरोपियों की मिलीभगत और षड्यंत्र को देखते हुए संगठित अपराध की धारा 111(2) और 61(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अशोक उरांव (44), जांजगीर-चांपा

2. कौशल फेकर (50), रायपुर

3. शिवचरण कौशल (55), रायगढ़

4. ओमप्रकाश निषाद (40), रायपुर

5. कोमल साहू (44), रायपुर

6. देवानंद साहू (32), रायपुर

7. विधि से संघर्षरत बालक

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment