किसान की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कारोबारियों के नामों का खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजनांदगांव: जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 19 नवंबर की सुबह रामखिलावन साहू (49) का शव सिंघोला धान खरीदी केंद्र के पास एक पेड़ से लटका मिला। यह मामला सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्पष्ट रूप से राजनांदगांव के सराफा व्यापारी आरके ज्वेलर्स के संचालक और आढ़तिया उमेश पालीवाल व रमेश पालीवाल के नाम लिखे गए हैं। परिजनों के अनुसार, मृतक ने इन व्यक्तियों से कुछ राशि उधार ली थी, जिस पर 5 प्रतिशत तक अत्यधिक ब्याज वसूला जा रहा था।

सुसाइड नोट में रामखिलावन साहू ने बताया कि उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। वहीं, घटना के 6 दिन बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परिजन असंतुष्ट हैं।

रामखिलावन साहू सिंघोला, संबलपुर के निवासी थे और कृषि उपज मंडी में धान की खरीदी-बिक्री से जुड़े थे। उनके परिजनों ने बताया कि वह एक मेहनतकश और जिम्मेदार किसान-व्यापारी थे। इस घटना ने जिले में किसानों और व्यापारियों के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment