मोबाइल लोकेशन से मिली सुराग, बिर्रा पुलिस ने नाकेबंदी कर बच्ची को सुरक्षित बरामद किया
जांजगीर। जिले की बिर्रा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले से अपहृत 4 वर्षीय बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया है। बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सब्जी खरीदते समय बच्ची का अपहरण
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से परिवार सरसींवा आया था। शाम के वक्त सलिहाघाट बाज़ार में बच्ची की मां सब्जी खरीद रही थी, जबकि बच्ची मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इसी दौरान परिवार का ड्राइवर रवि पटेल मौका पाकर बच्ची को लेकर फरार हो गया।
मोबाइल लोकेशन से मिली बड़ी सुराग
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर खोजबीन शुरू की गई। बच्ची के पास मौजूद मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक कर पुलिस उस तक पहुँची। लोकेशन के आधार पर बिर्रा क्षेत्र में नाकेबंदी की गई और कुछ ही देर में ड्राइवर को पकड़ लिया गया।
बच्ची सुरक्षित, ड्राइवर से पूछताछ जारी
पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी ड्राइवर रवि पटेल से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने बच्ची का अपहरण क्यों किया और उसकी मंशा क्या थी।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित बचाने में सफलता हासिल की, जिससे क्षेत्र में राहत का माहौल है।
Author: Deepak Mittal









