दिल्ली में हिड़मा समर्थक गिरफ्तार: इंडिया गेट पर नारेबाजी कर फैला रहे थे अशांति

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद हालात अब सोशल मीडिया से निकलकर राजधानी की सड़कों तक पहुँच गए हैं। इंडिया गेट के सामने प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने हिड़मा के पोस्टर लहराते हुए “हिड़मा जिंदाबाद” के नारे लगाए।

मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने इस अप्रत्याशित घटना को तुरंत नोटिस किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे से बाहर जाकर नक्सल विचारधारा का समर्थन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे कोई अर्बन नक्सली हो या सोशल मीडिया के जरिए नक्सल प्रोपेगेंडा फैलाने वाला, सभी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

घटना में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया और पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामा मामले में 2 थानों में FIR दर्ज की गई। आरोपियों पर BNS की धारा 223 A, 132, 221, 121 A, 126(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना हिड़मा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थिति का परिणाम है। अधिकारियों का कहना है कि शहरों में इस तरह की गतिविधियां नक्सली नेटवर्क के नए रुझानों की ओर इशारा करती हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment