बलौदाबाजार: पीएससी चयनित युवाओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 में जिले के प्रतिभावान युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया। सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने चयनित युवाओं से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने युवाओं से उनकी तैयारी और चयनित पदों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नवप्रेरणा कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, उड़ान आईएएस एकेडमी के साथ हुए एमओयू के तहत 40 चयनित युवाओं को निःशुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

इस बार जिले के कुल 6 युवाओं का चयन हुआ है। इनमें से सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात करने वाले 4 युवा हैं:

  • हितेंद्र सिंह बाघे – उप पुलिस अधीक्षक, टिकुलिया भाटापारा

  • देवाशीष शर्मा – आबकारी उपनिरीक्षक, कटगी

  • ओजस्वी कुमार पटेल – सहकारिता विस्तार अधिकारी, हरिनभट्ठा पलारी

  • करन सोनी – नायब तहसीलदार, नेवधा

कलेक्टर ने युवाओं को भावी जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment