जांजगीर: हवलदार की रिश्वतखोरी, तुरंत निलंबित किया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर: हवलदार की , तुरंत निलंबित किया गया

जांजगीर। जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, थाना बिर्रा में एक पीड़ित महिला अपनी मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी, तभी प्रधान आरक्षक ने पैसे की मांग की।

पीड़िता की शिकायत जांजगीर एसपी तक पहुँचते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और हेड कांस्टेबल को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया। एसपी ने कहा कि ऐसे किसी भी अधिकारी को सभी मामलों में कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई से नहीं बचाया जाएगा।

इस मामले में आरोपी प्रधान आरक्षक की निगरानी और जांच जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment