Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को मिली हार के बाद पार्टी की युवा महिला नेता सीमा कुशवाहा (Seema Kushwaha) बेहद भावुक दिखाई दे रही हैं। हार के ठीक बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार चार ट्वीट किए, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गए।
उनके ट्वीट्स ने न सिर्फ समर्थकों को चिंतित कर दिया, बल्कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भी नई बहस छेड़ दी है।
भावुक ट्वीट ने बढ़ाई चिंता: ‘अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं’
चुनाव परिणाम आने के बाद सीमा कुशवाहा ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो—अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं।’ यह ट्वीट उनकी मानसिक पीड़ा और राजनीतिक आघात को बयां करता है। हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए उनकी हालत पर चिंता जताई है। दूसरे ट्वीट में सीमा ने व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘जब रिश्वत रास्ता बन जाए, तो न्याय सिर्फ किताबों में रह जाए।’
“सुकून कभी खरीदा नहीं जाता’
तीसरे ट्वीट में सीमा ने एक शू-स्टोर में बैठी अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सैंडल पहन कर चला जा सकता है, लेकिन जिंदगी में दौड़ लगानी हो तो औरत को भी जूता पहनना पड़ता है।’ चौथे पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘भगवान का लिखा सब कुछ सहना पड़ेगा, क्योंकि परेशानियां बेची नहीं जातीं, और सुकून कभी खरीदा नहीं जाता।’ उनके ये शब्द साफ बताते हैं कि चुनाव में हार ने उन्हें गहरी निराशा में डाल दिया है।
सोशल मीडिया पर सीमा के लाखों फॉलोअर्स
कुशवाहा रोहतास जिले के कोचस की रहने वाली हैं और बिहार की राजनीति में सोशल मीडिया की ‘पावरहाउस’ और ‘स्टार’ मानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वे सामाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक टिप्पणियों तक सब कुछ शेयर करती हैं। इस बार छपरा से RJD प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के पक्ष में उन्होंने जोरदार प्रचार किया, लेकिन परिणाम ने सब कुछ उलट दिया।
विधानसभा चुनाव के नतीजों ने तोड़ा मनोबल
इस बार के विधानसभा चुनाव में RJD को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सीमा कुशवाहा खुलकर अपनी निराशा व्यक्त कर रही हैं। समर्थक उनकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं और उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं।
Author: Deepak Mittal








