साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी हटाने की कार्रवाई पर हंगामा
रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार तड़के नगर निगम की ओर से चौपाटी हटाने की कार्रवाई शुरू करते ही भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। विरोध का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को उनके समर्थकों सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जेसीबी के नीचे लेटे, गाड़ी की चाबी छीनी
नगर निगम की टीम जैसे ही चौपाटी तोड़ने पहुँची, पूर्व विधायक उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए। विरोध स्वरूप वे जेसीबी के सामने लेट गए और कथित रूप से मशीन की चाबी भी छीन ली।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया, इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई।
रातभर धरने पर बैठे थे व्यापारी और उपाध्याय
जानकारी के अनुसार, कार्रवाई से पूर्व शुक्रवार रात से ही पूर्व विधायक उपाध्याय और व्यापारी धरने पर बैठे थे। उनका आरोप है कि बिना समुचित व्यवस्था किए चौपाटी हटाई जा रही है।
वहीं, प्रशासन का कहना है कि आमानाका के पास प्रस्तावित नई जगह रेलवे की जमीन है, और रेलवे पहले ही इस संबंध में नोटिस जारी कर चुका है।
विकास उपाध्याय ने स्पष्ट कहा है कि वे किसी भी परिस्थिति में चौपाटी नहीं हटाने देंगे और अपना विरोध जारी रखेंगे।
मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Author: Deepak Mittal









