दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसा: क्या पायलट का कंट्रोल खोना या ब्लैकआउट बना वजह? एक्सपर्ट्स की बड़ी टिप्पणी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। दुबई एयर शो 2025 के दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन स्याल की दुखद मौत हो गई। इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अब डिफेंस एक्सपर्ट्स इस हादसे की संभावित वजहों पर अपने विश्लेषण दे रहे हैं।

एक्सपर्ट का दावा — पायलट का कंट्रोल खोना या ब्लैकआउट हो सकता है वजह

डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने कहा कि प्रारंभिक विजुअल्स से ऐसा प्रतीत होता है कि तेजस विमान ने एरियल एक्रोबेटिक्स के दौरान कंट्रोल खो दिया। उन्होंने यह भी संभावना जताई कि पायलट शायद ब्लैकआउट का शिकार हो गए हों।
कैप्टन गौर के मुताबिक, “ब्लैकआउट तब होता है जब अत्यधिक जी-फोर्स के कारण शरीर के निचले हिस्से में खून जमा हो जाता है। हालांकि पायलट इसके लिए G-सूट पहनते हैं, लेकिन संभव है कि उसमें कोई तकनीकी दिक्कत आ गई हो। असल कारण कॉकपिट डेटा मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा।”

विंग कमांडर नमन स्याल को श्रद्धांजलि

हादसे में विंग कमांडर नमन स्याल की मौत ने भारतीय वायुसेना और देश को गहरे दुख में डाल दिया है। कैप्टन गौर ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि दुबई एयर शो के दौरान हमारा तेजस जेट क्रैश हो गया और एक बहादुर पायलट ने अपनी जान गंवा दी। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

IAF ने पायलट की मौत की पुष्टि की

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि एरियल डिस्प्ले के दौरान तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गई, जिसमें पायलट की जान चली गई।
IAF ने यह भी बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी गई है।

दुबई मीडिया की रिपोर्ट

दुबई के स्थानीय मीडिया ने बताया कि तेजस विमान बड़ी भीड़ के सामने ऊंचाई से अचानक नीचे गिरा और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। मौके पर मौजूद टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।

यह हादसा न केवल भारतीय वायुसेना के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी क्षति है। जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों का पता चल पाएगा, लेकिन फिलहाल पूरा देश विंग कमांडर नमन स्याल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment