जोहान्सबर्ग में ‘गंगा मैया’ गीत से PM मोदी का भावुक स्वागत, गिरमिटिया समाज की पीड़ा और संघर्ष को याद कर बोले—“अभिभूत करने वाला अनुभव”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

G20 Summit 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां उनका स्वागत बेहद अनोखे और भावनात्मक अंदाज़ में किया गया। भारतीय मूल के लोगों ने दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध गिरमिटिया गीत “गंगा मैया” की प्रस्तुति देकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। इस गीत को जब तमिल भाषा में प्रस्तुत किया गया, तो पूरा माहौल भावुकता से भर गया।

PM मोदी हुए भावुक—“जोहान्सबर्ग का अनुभव जीवनभर याद रहेगा”

पीएम मोदी ने इस सांस्कृतिक प्रस्तुति का वीडियो अपने ‘X’ अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा—

“जोहान्सबर्ग में गिरमिटिया गीत ‘गंगा मैया’ की प्रस्तुति हृदय को छू लेने वाली रही। तमिल में यह गीत सुनना एक अद्वितीय अनुभव था। कठिनाइयों के बावजूद गिरमिटिया समुदाय ने भारत को अपने हृदय में बसाए रखा—यह देखकर अभिभूत हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस गीत में उन मजदूरों की पीड़ा, संघर्ष और अदम्य जज़्बा बसता है, जो दशकों पहले भारत से अफ्रीका लाए गए थे और जिनकी सांस्कृतिक पहचान ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी।

भारतीय डायस्पोरा में उत्साह—भव्य स्वागत का नज़ारा

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भारी संख्या में भारतीय मूल के लोग जोहान्सबर्ग के कार्यक्रम स्थल पर जुटे। सांस्कृतिक दल ने प्रस्तुति के बाद पीएम मोदी को नमन किया।
दक्षिण अफ्रीकी एक्ट्रेस और निर्माता तरीना पटेल ने कहा—

“मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं 2023 में उनका दौरा चूक गई थी, लेकिन आज उनका स्वागत करने का मेरा सपना पूरा हुआ। मैं एक गर्वित गुजराती हूं।”

पहली बार अफ्रीका में हो रहा G20—ग्लोबल साउथ पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन पहली बार अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित हो रहा है।
इस बार भारत विशेष रूप से—

  • ग्लोबल साउथ के मुद्दे

  • विकासशील देशों की प्राथमिकताएँ

  • वैश्विक दक्षिण के हितों की सुरक्षा

पर जोर देगा।

यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है। वह इससे पहले 2016 में द्विपक्षीय बैठक और 2018 व 2023 में BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं।

क्या है G-20? दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं का मंच

G20 = Group of Twenty

यह दुनिया की 20 सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं का समूह है।

  • दुनिया की 85% आर्थिक ताकत

  • दुनिया की 2/3 आबादी

  • और वैश्विक व्यापार का बड़ा हिस्सा

इन्हीं 20 देशों के हाथों में है।

G20 का मकसद क्या है?

1. आर्थिक संकट का समाधान

जब किसी देश में आर्थिक मंदी, बैंकिंग संकट या वित्तीय अस्थिरता आती है, तो G20 देश मिलकर रास्ता निकालते हैं।

2. सबको साथ लेकर विकास करना

गरीब और अमीर देशों के बीच की खाई कम करना, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना।

3. वैश्विक समस्याओं से लड़ना

जैसे—

  • जलवायु परिवर्तन

  • प्रदूषण

  • ऊर्जा और पानी की कमी

G20 मिलकर इन मुद्दों पर समाधान खोजने की कोशिश करता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment