छत्तीसगढ़ सरकार अब सभी सरकारी दफ्तरों में समयपालन और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आधार-आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) लागू करने जा रही है।
इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने नया आदेश जारी करते हुए सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को जल्द ही सिस्टम लागू करने के लिए आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि राज्य के हर सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति अब AEBAS के माध्यम से ही दर्ज की जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे कार्यालयों में समय पर उपस्थिति और कार्य संस्कृति में सुधार आएगा।
Author: Deepak Mittal









