मध्य प्रदेश: कांग्रेस पर फूटा मंत्री विश्वास सारंग का गुस्सा, कहा—‘इनके पास न नेता है, न ही नीयत’

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 बिहार में नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम बनने पर एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर तीखे हमले

नई दिल्ली/भोपाल। बिहार की राजनीति में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज़ में बिहार का पारंपरिक गमछा लहराते हुए जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

विश्वास सारंग का कांग्रेस पर हमला

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने नीतीश कुमार को शुभकामनाएँ देते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा—
“यह खुशी की बात है कि नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। एनडीए को भारी बहुमत मिला है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और कल्याणकारी योजनाओं का प्रमाण है।”

साथ ही कांग्रेस पर वार करते हुए बोले—
“कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीयत। राहुल गांधी पूरी तरह से फेल हैं। उन्हें जबरदस्ती नेता बनाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस की हालत बेहद खराब हो चुकी है।”

‘सराहनीय है नीतीश कुमार का काम’ – सांसद अनूप वाल्मीकि

एनडीए नेताओं ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की। सांसद अनूप वाल्मीकि ने कहा—
“प्रधानमंत्री मोदी और सभी एनडीए नेताओं के साथ-साथ नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं। 2005 से एनडीए के नेतृत्व में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। बिहार को सही दिशा में ले जाने के लिए जो काम हुआ है, वह सराहनीय है।”

बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव का बड़ा बयान

बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली और ‘जंगल राज’ की छवि से बाहर निकाला। उन्होंने कहा—
“नीतीश कुमार इतिहास में इसलिए याद किए जाएंगे क्योंकि उन्होंने लालू-राबड़ी शासन के दौरान बने ‘जंगल राज’ को खत्म किया। अब बिहार में सड़कें बनीं, गांव जुड़े, पुल बने, निवेश आया और विकास का नया दौर शुरू हुआ। पिछले 20 वर्षों में उन्होंने बिहार पर लगे कलंक को पूरी तरह मिटा दिया है।”

नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही बिहार की राजनीति में एनडीए की पकड़ और मजबूत हो गई है, वहीं विपक्ष पर सत्ता पक्ष के हमले और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment