इंस्पेक्टर की लापरवाही से बड़ा हादसा ….. तेज़ रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तेज़ रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, आरोपी अधिकारी मौके से भागने की कोशिश में पकड़ा गया

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार से चल रही कार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। कार इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल चला रहे थे, जो हादसे के बाद घायल महिला को वहीं छोड़कर भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और इसके बाद घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

अमेरी चौक के पास हुआ हादसा

19 नवंबर की सुबह इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल अपनी कार (CG 10 BN 9904) से निकले थे। जब वे सिविल लाइन के अमेरी चौक के पास पहुंचे, उसी समय उनकी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मुकेश त्रिपाठी और पैदल जा रही संतोषी श्रीवास को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सिर के बल सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई।

हादसे के बाद भागने लगे इंस्पेक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल अपनी कार आगे बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगे। भीड़ ने उनका पीछा किया और रोक लिया। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में दिया गलत बयान!

सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल ने बयान दिया कि महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। इसी आधार पर प्राथमिक मेमो भी बनाया गया है। इससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

घटना में वर्दीधारी अधिकारी शामिल होने के बावजूद पुलिस ने अब तक इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों में नाराज़गी है कि हादसे में गंभीर लापरवाही होने के बावजूद आरोपी अफसर पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

घायल महिला का उपचार जारी है, जबकि मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment