15 दिनों तक टॉर्चर के बाद मासूम की हत्या, सौतेला पिता और मां गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर सतनामी बस्ती में 18 नवंबर 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। मात्र 2 साल 7 माह के मासूम प्रशांत सेन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में सौतेले पिता आकिब खान और मां रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ थाने में अपराध क्रमांक 239/2025, धारा 103(1), 238, 3(5) BNS के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है।
एम्स से मिली मर्ग सूचना, डॉक्टरों की रिपोर्ट ने खोला राज
घटना का खुलासा तब हुआ जब कंट्रोल रूम को एम्स अस्पताल से एक संदिग्ध मर्ग की सूचना मिली। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और बच्चे के शव का पंचनामा किया गया। डॉक्टरों द्वारा दी गई शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा था कि यह अननेचुरल डेथ है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
15 दिनों तक मासूम पर टूटा था सितम
पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ वह बेहद भयावह था। पूछताछ में सामने आया कि बच्चा पिछले 15 दिनों से लगातार प्रताड़ना का शिकार हो रहा था। मां और सौतेला पिता उसे रोजाना हाथ-मुक्कों से पीटते थे। परिजनों और गवाहों ने भी इसकी पुष्टि की कि दोनों आरोपी बच्चे को रास्ते से हटाने की नीयत से लगातार अत्याचार कर रहे थे।
घटना वाले दिन दी गई थी बेरहमी से पिटाई
18 नवंबर की दोपहर भी आरोपी आकिब ने बच्चे को बुरी तरह पीटा। इससे उसकी नाक, सीने और पेट में गंभीर आंतरिक चोटें आईं। अत्यधिक दर्द और चोटों के कारण मासूम की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण, गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह पूर्वनियोजित हत्या है।
मां ने छिपाने की कोशिश की, पर नहीं बच पाए आरोपी
पुलिस के अनुसार, आकिब खान ने बच्चे की हत्या की जबकि रेशमी ताम्रकार ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
समाज को झकझोर देने वाली घटना
इस निर्मम हत्या ने रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है। घर की चारदीवारी के भीतर हुए इस अपराध ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal









