भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए ‘आरबीआई कहता है’ नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच लोगों के मोबाइल पर आरबीआई के नाम से फर्जी वॉइसमेल, व्हाट्सऐप मैसेज, कॉल और ईमेल भेजे जा रहे हैं, जिनमें बैंक खाता ब्लॉक होने की चेतावनी दी जा रही है।
वॉइसमेल में दावा किया जा रहा है कि आपके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फ्रॉड गतिविधियों में हुआ है, इसलिए आपका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है।
PIB Fact Check ने इसे स्कैम बताते हुए साफ किया है कि आरबीआई इस तरह के वॉइसमेल या कॉल नहीं भेजता है। आरबीआई केवल जागरूकता संदेश भेजता है और कभी भी आपसे गोपनीय जानकारी नहीं मांगता।
Author: Deepak Mittal









