रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरपाली में मंगलवार 18 नवंबर 2025 को एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जिसमें पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में रत्थूराम पटैल (70) और उनकी बेटी खीरबाई (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी फोटो बाई (80) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना का विवरण
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी भीखम पटैल (25), जो कुछ समय से अपने नाना के गांव में रह रहा था, ने अचानक गुस्से में पड़ोसियों के घर घुसकर पत्थर से हमला कर यह घृणित वारदात की। मृतक के पुत्र रमेश पटैल (40) ने बताया कि आरोपी रायपुर में काम करता था और पहले भी गुस्से में पड़ोसियों से विवाद करने की प्रवृत्ति दिखा चुका था।
पुलिस कार्रवाई
खरसिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 585/25 धारा 103(1), 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की। पोस्टमार्टम और मर्ग पंचनामा के बाद, घटना में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर और आरोपी के पहनावे—शर्ट और जींस—जप्त किए गए। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस प्रशासन की भूमिका
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राजेश जांगड़े एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का शीघ्र समाधान किया।
यह वारदात पूरे खैरपाली गांव में खौफ और शोक की लहर दौड़ा गई है, वहीं पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं।
Author: Deepak Mittal









