दुनियाभर में इंटरनेट यूजर्स को बुधवार को बड़ा तकनीकी झटका लगा। इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Cloudflare के सर्वर में आई बड़ी खराबी के चलते कई ग्लोबल वेबसाइट्स कुछ समय के लिए ठप हो गईं।
इस आउटेज का असर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X यानी ट्विटर, एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT, ऑनलाइन डिजाइनिंग वेबसाइट Canva, गेमिंग सर्विस League of Legends, और कई प्रमुख ऑनलाइन सेवाओं पर दिखाई दिया।
भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स ने शिकायत की कि वे इन प्लेटफॉर्म्स पर लॉगइन, साइनअप, या कंटेंट लोड नहीं कर पा रहे थे।
यहां तक कि वेबसाइट डाउन होने की जानकारी देने वाली वेबसाइट DownDetector भी इस आउटेज से प्रभावित हो गई और सही तरीके से काम नहीं कर पा रही थी।
हालांकि AWS यानी Amazon Web Services को लेकर भी डाउनडिटेक्टर पर कुछ रिपोर्ट्स दिखीं, लेकिन AWS की सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहीं।
बाद में अपडेट आया कि Cloudflare टीम ने समस्या को ठीक करना शुरू कर दिया है, और उनके कई टूल्स रिकवर भी कर लिए गए हैं। इसी वजह से प्लेटफॉर्म X अब फिर से सामान्य रूप से काम करने लगा है, और अधिकांश सर्विसेज धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं।
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि Cloudflare जैसी कंपनी पर किसी भी तरह की खराबी आने से इंटरनेट की कई बड़ी सेवाओं पर असर पड़ सकता है, क्योंकि हजारों वेबसाइट्स इसकी नेटवर्क सेवाओं पर निर्भर रहती हैं।
Author: Deepak Mittal









