Gold-Silver Crash Today: 17 नवंबर को सोने-चांदी में गिरावट, दिल्ली समेत शहरों के रेट देखें

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। सोमवार, 17 नवंबर को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। Multi Commodity Exchange (MCX) पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,23,114 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। पिछले कारोबारी दिन यह 1,23,561 रुपये पर बंद हुआ था।

सोने की कीमत

  • सुबह 10 बजे तक गोल्ड फ्यूचर का भाव 1,23,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो लगभग 230 रुपये की गिरावट दर्शाता है।

  • शुरुआती कारोबार में सोना 1,23,580 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंचा।

चांदी की कीमत

  • चांदी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में भी गिरावट आई।

  • सोमवार को चांदी 1,55,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले दिन से करीब 600 रुपये कम है।

  • दिन की शुरुआत में चांदी 1,55,104 रुपये पर ओपन हुई थी।

दिल्ली समेत अन्य शहरों के आज के रेट

शहर 24 कैरेट (₹/10 ग्राम) 22 कैरेट (₹/10 ग्राम) 18 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली 1,25,120 1,14,700 93,880
मुंबई 1,24,970 1,14,550 93,730
चेन्नई 1,25,890 1,15,400 96,250
कोलकाता 1,24,970 1,14,550 93,730
लखनऊ 1,25,120 1,14,700 93,880
पटना 1,25,020 1,14,600 93,780

उपभोक्ताओं के लिए राहत

शादी के सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है। कीमतों में आई यह गिरावट खरीदारों के लिए राहत की खबर है। कई शहरों में लोग इस मौके का फायदा उठाकर ज्वेलरी और सोने के सिक्कों की खरीदारी कर रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment