दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार बम विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी शाहीन उर्फ मैडम सर्जन के वाट्सएप संदेशों से पता चला है कि उन्हें दो नंबरों से निर्देश आते थे, जिन्हें उन्होंने फोन में मैडम X और मैडम Z के नाम से सेव किया था।
जांच में सामने आया है कि मैडम X ने शाहीन को जुलाई में संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया कि ऑपरेशन के लिए दवाइयां (मीडिया में “मेडिसिन” शब्द का इस्तेमाल विस्फोटक के लिए कोडवर्ड के रूप में हुआ) पर्याप्त होनी चाहिए। इसके अलावा मैडम Z ने भी संदेश भेजकर शाहीन को हमदर्द ऑपरेशन पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये दोनों महिलाएं कौन हैं और भारत की हैं या पाकिस्तान की।
इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लाल किले विस्फोट के एक प्रमुख सहयोगी, कश्मीर निवासी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। उसे रविवार को हिरासत में लिया गया और पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आमिर को 10 दिन की कस्टडी में भेज दिया है।
जांच टीमों का मानना है कि यह गिरफ्तारी विस्फोट मामले की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।
Author: Deepak Mittal









