नेहा कक्कड़ के नाम पर ₹5 लाख की ऑनलाइन ठगी, वर्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म FXOnet के जरिए एडवोकेट से हुई ठगी, जाली वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट का इस्तेमाल

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के नाम का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने FXOnet नामक एक नकली इंटरनेशनल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को “नेहा कक्कड़ द्वारा एंडोर्स” बताया और मुंबई की एक वकील से ₹5 लाख से अधिक की ठगी कर ली। यह पूरा मामला अब वर्ली पुलिस की जांच के दायरे में है।

‘नेहा कक्कड़ द्वारा एंडोर्स’ बताकर लोगों को फंसाया गया

एफआईआर के अनुसार, पीड़िता एडवोकेट शबनम मोहम्मद हुसैन सैयद (45), जो वर्ली की बीडीडी चॉल में रहती हैं, को जून 2025 में सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर ऐसे वीडियो और लेख मिले, जिनमें नेहा कक्कड़ को FXOnet की ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाया गया था। वीडियो में इसे “भरोसेमंद और कानूनी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म” बताया गया था।

इन भ्रामक प्रमोशनों से प्रभावित होकर सैयद ने विजय और जिमी डिसूजा नामक दो व्यक्तियों से संपर्क किया, जो खुद को FXOnet का प्रतिनिधि बताते थे। उन्होंने पीड़िता से इंटरनेशनल फोन, टेलीग्राम (@fxonetlbot)ज़ूम मीटिंग और ईमेल के ज़रिए संपर्क किया। उनकी बातचीत पेशेवर लग रही थी, जिससे सैयद को झांसा मिला।

झूठे निवेश के नाम पर ₹5 लाख से अधिक की ठगी

स्कैमर्स ने पीड़िता को ऊंचे मुनाफे का लालच दिया और कहा कि वह उनके नाम पर ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकती हैं। उन्होंने 18 जून से 9 अक्टूबर 2025 के बीच ₹5,02,025 की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराई — जिनमें Rajesh Kannan (PONNURAKU@SUPERYES)VPI ProMedia KigaliIndia Impex Trading Company और VPI 361 VPECOM शामिल हैं।

कुछ ही हफ्तों बाद जब कोई प्रॉफिट या रिफंड नहीं मिला, तो सैयद को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हुई हैं। उन्होंने तुरंत वर्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने साइबर जांच शुरू की

वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ टेलीग्राम चैट, ज़ूम रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स की जांच कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों का तरीका अब आम होता जा रहा है — वे सेलिब्रिटीज के नाम का गलत इस्तेमाल करके लोगों का भरोसा जीतते हैं और फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म्स के जरिए ठगी करते हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी के नाम का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के लिए किया गया हो। हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति पर केस दर्ज किया था जिसने हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बनकर एक बुजुर्ग महिला से ₹65,000 ठगे थे।

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे मामलों में आम नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी एंडोर्समेंट या निवेश अवसर की जानकारी केवल सेलिब्रिटी या कंपनी के आधिकारिक चैनलों से ही सत्यापित करनी चाहिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment