रायपुर: बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित बाइक रेसिंग शो में कार्यक्रम के दौरान गैलरी में झगड़ा हुआ। विवाद मंच के सामने वीआईपी इनक्लोजर से लगी गैलरी में हुआ और इसमें पांच युवकों ने जमकर हिंसा की।
घटना का विवरण:
-
झगड़ा कुर्सी को लेकर हुआ।
-
युवकों ने एक महिला कांस्टेबल से भी झड़प की।
-
झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसके सिर पर चोट आई।
-
झड़प इतनी तेज थी कि ग्राउंड में खड़े लोग माजरा समझने में उलझ गए।
पुलिस कार्रवाई:
-
घटना के बाद पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142183
Total views : 8154813