मेरठ (उत्तर प्रदेश)। अक्सर गांवों में भैंस के बच्चे होने की खबर आम बात होती है, लेकिन इस बार जो घटना सामने आई उसने पूरे गांव को हैरान कर दिया। मेरठ जिले के महलका गांव में एक किसान की भैंस ने एक नहीं बल्कि तीन बछड़ों को जन्म दिया, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
रातभर चिल्लाती रही भैंस, गांववाले पहुंचे मौके पर
किसान नुमान कुरैशी की भैंस बीते कई दिनों से गर्भवती थी। बीती रात अचानक वह दर्द से ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी। आवाज़ सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। लोग भैंस की तकलीफ़ देखकर हैरान थे और पूरी रात उसकी निगरानी करते रहे।
सुबह हुआ चमत्कार, तीन बछड़ों का जन्म
सुबह जब डिलीवरी हुई, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए — भैंस ने एक-दो नहीं बल्कि तीन स्वस्थ बछड़ों को जन्म दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा। कई लोगों ने इसे “प्रकृति का करिश्मा” बताया।
वीडियो हुआ वायरल, लोग दे रहे शुभकामनाएं
इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस दुर्लभ घटना को “अलौकिक संयोग” बता रहे हैं। वहीं, किसान नुमान कुरैशी और उनका परिवार बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि “यह हमारे लिए वरदान जैसा है, तीनों बछड़े और भैंस पूरी तरह स्वस्थ हैं।”
पशु चिकित्सक ने दी जानकारी
स्थानीय पशु चिकित्सक ने बताया कि आमतौर पर भैंसें एक समय में एक ही बछड़ा देती हैं, लेकिन कभी-कभी जुड़वां या तीन बच्चों का जन्म जेनेटिक कारणों से संभव होता है। यह घटना बेहद दुर्लभ है और चिकित्सा दृष्टि से भी अध्ययन योग्य है।
यह अनोखी घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। लोग नुमान कुरैशी के घर पहुंचकर तीनों बछड़ों को देखने और शुभकामनाएं देने आ रहे हैं।
Author: Deepak Mittal









