जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, पांच जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, पांच जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार
धरसींवा पुलिस की कार्रवाई में ₹3,550 नकद और 52 पत्ती ताश जब्त, अवैध जुए पर सख्ती जारी

रायपुर। धरसींवा थाना पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम तरपोंगी स्थित बजरंग बली चबूतरा में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारते हुए पांच जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ₹3,550 नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में रात्रि गश्त और जुआ रेड के लिए निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तरपोंगी गांव में कुछ लोग खुलेआम रुपए-पैसों का दांव लगाकर ‘काट पत्ती’ जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल योजना बनाकर कार्रवाई की। दो गवाहों — दाउलाल शर्मा और सुरज लहरी — की मौजूदगी में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर दी और रेड मारी। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भाग निकले, जबकि पांच को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार जुआरियों की पहचान इस प्रकार है —

  1. नेतिश निषाद (23 वर्ष), निवासी सुंगेरा, धरसींवा

  2. होरीलाल निषाद (25 वर्ष), निवासी तरपोंगी भाठापारा

  3. सूरज वर्मा (29 वर्ष), निवासी तरपोंगी वार्ड क्रमांक 02

  4. जगदीश वर्मा (32 वर्ष), निवासी तरपोंगी भाठापारा

  5. तिहारू निषाद (23 वर्ष), निवासी तरपोंगी वार्ड क्रमांक 14

पुलिस ने तलाशी में जुआरियों के पास से क्रमशः ₹500, ₹1,300, ₹600, ₹600 और ₹550 बरामद किए — कुल ₹3,550 नकद और 52 पत्ती ताश गड्डी जब्त की गई। यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि धरसींवा क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा और नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर जुआ और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सामाजिक शांति बनी रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment