Raipur Breaking: चर्चित सट्टेबाज छोटू भांडुलकर ने किया कोर्ट में सरेंडर
जून 2025 के वायरल सट्टा प्रकरण के बाद पांच महीने तक फरार रहने के बाद लिया आत्मसमर्पण
रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। गोबरा नवापारा क्षेत्र के लंबे समय से सक्रिय और चर्चित हिस्ट्रीशीटर सट्टेबाज छोटू भांडुलकर ने सोमवार को रायपुर जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया। छोटू भांडुलकर उस समय से फरार था जब जून 2025 में उसका एक सट्टा प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को छोटू भांडुलकर मजिस्ट्रेट के समक्ष सरेंडर करने के बाद गोबरा नवापारा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटू भांडुलकर के खिलाफ सट्टा संचालन, अवैध वसूली और धमकी देने सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जून 2025 में वायरल हुए वीडियो में लाखों रुपये के दांव पर जुआ खेलते लोग खुलेआम नजर आए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इलाके में छापेमारी की योजना बनाई थी, लेकिन खुफिया सूचना लीक होने के कारण छोटू और उसके साथी फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि पांच महीनों तक लगातार दबिश और विशेष अभियानों के बावजूद छोटू भांडुलकर फरार रहा। अंततः पुलिस के दबाव और अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर करने का निर्णय लिया।
पुलिस अब कोर्ट से हिरासत मिलने के बाद आरोपी से पूछताछ शुरू कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में सट्टा संचालन और अवैध जुए से जुड़े अन्य नाम सामने आएंगे। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार्रवाई की सूचना लीक करने वाले कौन थे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटू भांडुलकर के सरेंडर के बाद इलाके में राहत का माहौल बना है, क्योंकि वह लंबे समय से आसपास के क्षेत्रों में सट्टा और जुआ संचालित कर अपराधी गतिविधियों में शामिल था। पुलिस अब सभी पुराने केस फाइलों और एफआईआर की समीक्षा कर रही है और कोर्ट से रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की योजना बना रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146445
Total views : 8161422