मां-बेटे ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट! बालोद की वारदात से कांप उठा छत्तीसगढ़

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 शराब के नशे में बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, मां ने सबूत मिटाने में दिया साथ — शव बोरी में भरकर 12 किमी दूर फेंका

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। यहां एक पत्नी और उसके बेटे ने मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर 12 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया, ताकि किसी को भनक न लगे। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस दिल दहला देने वाले केस का पर्दाफाश कर दिया।

 जंगल में मिला खून से लथपथ शव

मंगलवार सुबह डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के गुरामी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति का खून से सना शव देखा।
आसपास संघर्ष के निशान और खून के धब्बे मिले।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान भूषण नेताम (45 वर्ष), निवासी अरजपुरी थाना मनचुवा, के रूप में हुई।

 सवाल उठे, शक गया परिवार पर

शुरुआती जांच में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई, लेकिन जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ शुरू की, तो मामला उलझते-उलझते खुल गया।
शक की सुई पत्नी और बेटे पर जा टिकी।
कड़ी पूछताछ में बेटा लीलेश कुमार नेताम टूट गया और कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की।

 नशे में झगड़े ने ली जान

बेटे ने बताया —

“मैं और पापा दोनों शराब पी रहे थे। नशे में झगड़ा हुआ… गुस्से में मैंने पास रखे बसूले से उनके सिर पर वार कर दिया। वो वहीं गिर पड़े और मर गए।”

हत्या के बाद मां सकुल बाई नेताम (44) ने बेटे की मदद की।
दोनों ने शव को प्लास्टिक की बोरी में भरामोटरसाइकिल (CG 07 AL 7912) से जंगल ले जाकर फेंक दिया और ऐसे पेश आने लगे जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

 सच्चाई तक ऐसे पहुँची पुलिस

  • मृतक की मोबाइल लोकेशन और आखिरी गतिविधियों को ट्रेस किया गया।

  • परिवार के विरोधाभासी बयानों से पुलिस का शक और गहरा हुआ।

  • पूछताछ में मां-बेटे ने कबूल कर लिया अपराध।

  • पुलिस ने धारदार बसूला, मोटरसाइकिल और बोरी बरामद की।

दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 क्या था हत्या के पीछे और भी कोई राज़?

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि झगड़े के अलावा कोई और वजह या पूर्व नियोजित षड्यंत्र तो नहीं था।
यह सनसनीखेज हत्या पूरे इलाके में चर्चा और दहशत का विषय बन गई है।

 ग्रामीण बोले — “रिश्तों को कलंकित कर दिया”

ग्रामीणों ने कहा,

“जिस मां को अपने बेटे को अच्छाई सिखानी चाहिए, उसने उसे अपराध में साथ दिया… ये घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment