भक्ति यात्रा की नई शुरुआत: महासमुंद से 323 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज-काशी के लिए रवाना
— विष्णुदेव साय सरकार ने फिर शुरू की जनकल्याणकारी योजना, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह और आस्था का भाव
महासमुंद। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले के पांचों विकासखंडों से सोमवार को 323 श्रद्धालु 18 बसों में सवार होकर पवित्र तीर्थस्थलों — प्रयागराज, हनुमानगढ़ और काशी विश्वनाथ — के लिए रवाना हुए। यह पांच दिवसीय यात्रा 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यात्रा शुरू होने से पहले सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सिन्हा ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा शुरू की गई थी, जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुनः प्रारंभ कर वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं का तिलक कर और फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के श्रद्धालु पात्र हैं। यदि पति-पत्नी साथ यात्रा करना चाहें तो उनमें से एक को आयु सीमा में छूट दी जाती है। यह योजना पूरी तरह निःशुल्क है, जिसमें आवागमन, ठहरने और भोजन की सभी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाती है।
महासमुंद जिले से 52, बागबाहरा से 47, पिथौरा से 50, बसना से 40, सरायपाली से 43, नगरपालिका महासमुंद से 50, बागबाहरा से 6, सरायपाली से 15, तुमगांव से 6, पिथौरा से 6 और नगर पंचायत बसना से 5 श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इनके साथ कुल 9 अनुरक्षक भी यात्रा पर गए हैं।
श्रद्धालु सुखिया ध्रुव, मचेवा, दुलारी साहू, फौज सिंह, ठाकुर दीवान और रेखा प्रधान ने इस योजना के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगी।
श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया — सबकी जुबां पर बस एक ही बात, “धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, आपने हमें जीवनभर का आशीर्वाद दिया।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129507
Total views : 8135049